Halloween party ideas 2015


माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला देहरादून के द्वारा फीस जमा न करने पर बच्चो के रिपोर्ट कार्ड रोके गए:योगेश राघव 


नैशनल एसोसिएशन फाॅर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेंस्ट्स राइट्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश राघव ने बताया माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला देहरादून के द्वारा फीस जमा न करने पर बच्चो के रिपोर्ट कार्ड रोके । राघव ने बताया स्कूल के द्वारा वार्षिक पी टी एम का आयोजन किया गया था जिसमे जब अभिभावक जब पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने अभिभावको को बच्चो के रिपोर्ट कार्ड देने से मना कर दिया और कहने लगे आपकी फीस जमा नही है इसलिए आपको बच्चे के रिपोर्ट कार्ड नही मिलेंगे इसके लिए आप स्कूल की प्रिसिंपल से बात करे बच्चो के रिपोर्ट कार्ड उनके ऑफिस मे है । तब सभी अभिभावक उनके ऑफिस मे गये तो प्रिसिंपल ने रिपोर्ट कार्ड देने से मना किया और कहा पहले आप फीस जमा करे उसके बाद ही आपको बच्चो के रिपोर्ट कार्ड मिलेगे तो भी सभी अभिभावको की एकजुटता और हंगामा कर दिया यह हंगामा लगभग तीन घन्टे तक चलता रहा ,बड़ी मशक्कत के बाद मे स्कूल की प्रिसिंपल ने स्कूल प्रबंधक से फोन पर बातचीत कर अभिभावको को रिपोर्ट कार्ड  दिये 


योगेश राघव ने बताया हद तो तक हो गई जब  बड़ी मशक्कत के बाद जब मरे बेटे का रिपोर्ट कार्ड मुझे दिया गया मै आश्चर्य चकित रह गया रिपोर्ट कार्ड मे मेरे बेटे की जन्म तिथि 01/01/1000 लिखी हुई थी उसके बाद मैने इस की शिकायत स्कूल की प्रिसिंपल से की उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया ।

नाराज़गी व्यक्त करने वाले अभिभावको मे सुनील नेगी,नरेन्द्र सजवाण, प्रवेश कश्यप,  मनदीप सैनी, मोनू सैनी, सुनील वडोनी, साहब सिंह बिष्ट, प्रवीन मलिक, सम्भू प्रसाद, नवनीत कौर, प्रमिला बिष्ट, सविता चौहान, रेखा, पूनम संगीता, कविता, दीपक रावत , राजेश तोपवाल, आदि अभिभावक शामिल थे ।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.