Halloween party ideas 2015

 देहरादून :

 

युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में खेल महाकुंभ 2020-21 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज एथलेटिक्स ग्राउण्ड में किया गया।  प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय विधायक रायपुर विधानसभा श्री उमेश शर्मा काऊ द्वारा किया गया। 


प्रतियोगिता की 100 मी0 दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान सचिन कुमार रायपुर, द्वितीय स्थान करण सिंह सहसपुर, तृतीय सागर सिंह रायपुर तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान हिमाद्री रायपुर, द्वितीय स्थान साक्षी विकासनगर, तृतीय स्थान सोनम डोईवाला ने प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता की 400 मी0 दौड़ में बालक वर्ग  में प्रथम स्थान अर्जुन कुमार रायपुर, द्वितीय स्थान अंशुल सैनी विकासनगर, तृतीय स्थान आयुष राणा डोईवाला ने प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान माधवी रायपुर, द्वितीय स्थान सोनम डोईवाला, तृतीय स्थान आशिफा विकासनगर,  ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता की 800 मी0 दौड़ में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान सिद्धार्थ रायपुर, द्वितीय स्थान समीर रायपुर, तृतीय स्थान निकेश चकराता ने प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान माधवी रायपुर, द्वितीय स्थान किरन चैहान विकासनगर, तथा तृतीय स्थान किरन चकराता ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता की 1500 मी0 दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान सिद्धार्थ रायपुर, द्वितीय स्थान अनिल रायपुर, तृतीय स्थान बिट्टू चकराता ने प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अमीण कालसी, द्वितीय स्थान स्वाति सहसपुर तृतीय स्थान किरन चैहान विकासनगर ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान को रू0 700, द्वितीय स्थान रू0 500 तथा तृतीय स्थान को रू0 300 की नकद राशि सहित मैडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रतियोगिता में लगभग 275 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विजेता खिलाड़ी 25 मार्च 2021 को राज्य स्तरीय प्रतियोगता में श्री रविन्द्र कुमार सिंह, बीओ सहसपुर के नेतृत्व मे ंप्रतिभाग करेंगे।
निर्णायकगणों में रविन्द्र सिंह रावत, मोईन अली, सैमुअल, सलीमुद्दीन, भूपेश राणा, कामनी धीमान, एवं जयपाल नकोटी, अजय नैथानी आदि ने किया।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी/प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज राजेश ममगांई,जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रकाश चन्द्र सती, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, चमन सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, दिनेश चैहान, मनोज कापड़ी विनिता नौटियाल, व्यायाम प्रशिक्षक प्रमोद चन्द पाण्डेय, राज्य द्रोणाचार्य एवार्डी अनूप बिष्ट, लोकेश कुमार आदि उपस्थित थे।


देहरादून:

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (केन्दीय क्षेत्रक योजना है), के अन्तर्गत प्रतिवर्ष रूपए 6000.00, खेती योग्य भू-धारक किसान परिवारों को रूपए 2000.00 की 3 किस्तों में डायरेक्ट बेनिफिट  ट्रांस्फर मोड के माध्यम से प्रदान किए जा रहे हैं। यह योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी। योजना की शुरूआत के बाद 24 फरवरी 2021 तक 1,15,638.87 करोड़ रूपए की लाभ राशि 10.75 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को हस्तांतरित की जा चुकी है। किसान सम्मान निधि योजना में अन्य विभिन्न राज्यों के जनपदों सहित जनपद देहरादून ने येाजना के अन्तर्गत भौतिक सत्यापन में उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त किया गया। इसके तहत् भारत सरकार द्वारा निर्गत स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, जिसे मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी द्वारा जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव को भेट किया। जिलाधिकारी ने भौतिक सत्यापन के कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।


देहरादून:

 

 जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि 28 मार्च 2021 (दिन रविवार) को होलिका-दहन एवं 29 मार्च 2021 (दिन सोमवार) को होली-पर्व के अवसर पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं की दुकानें 28 मार्च तथा 29 मार्च 2021 पूर्णतः बन्द रहेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त अवधि मे यदि किसी अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं की दुकान खुली पाई जाती है तो विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी, जिसका पूर्ण दायित्व सम्बन्धित व्यवसायिक शस्त्र लाईसेंस धारक का होगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.