Halloween party ideas 2015


 नवज्योति जनकल्याण समिति द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर 75 महिलाओं एवं 25 पुरुषों को सम्मानित किया गया देश दुनिया में वैश्विक कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया था .

कोरोना देश और दुनिया की मुश्किलें तो बढ़ाई लेकिन इन्हीं मुश्किलों में रहा,कुछ ने अपने जज्बे से अपनी इमानदारी से जिम्मेदारी से एक मिसाल कायम की ऐसे ही व्यक्तियों को नवज्योति जन कल्याण समिति द्वारा सम्मानित किया गया.



 जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक किया, जिनमें आशा कार्यकत्री आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं समाज के कई संगठनों से जुड़े व्यक्तियों को इस  सम्मान से सम्मानित किया .

कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को खाने पीने का सामान इन्हीं लोगों के द्वारा वितरित किया गया .महिलाओं एवं किशोरियों को स्वच्छता की किट वितरण की गई एवं 2 गज की दूरी का पालन करने की सलाह दी गई मास्क,सैनिटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी गई.

संस्था द्वारा बेहद सराहनीय करने वाले महिलाओं एवं पुरुषों को आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विरेंद्र रावत  द्वारा सम्मानित किया गया.

 कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती कुसुम , अध्यक्ष अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद उत्तराखंड,विशिष्ट अतिथि श्री भगवान सिंह पोखरियाल  ब्लॉक प्रमुख डोईवाला उपस्थित रहे. रविन्द्र  बेलवाल सदस्य , सलाहकार समिति देहरादून हवाई अड्डा और ग्राम प्रधान सुधीर ,विक्रम सिंह नेगी जिला उपाध्यक्ष भाजपा ,विजय भट्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य डांडी बड़कोट एवं दिनेश कार्यक्रम में उपस्थित रहे  .

 भानियावाला निवासी श्री दिगंबर प्रसाद थपलियाल  को अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद  प्रदेश मंत्री द्वारा मनोनीत किया गया । हर्ष व्यक्त करने वालों में विपिन कोठारी , अंसुमान रतूड़ी, रोहित बडोला , गौरव राणा , गणेश थपलियाल, अनूप सजवाण , अनूप नेगी, राम लाल कोठारी, मयूर गैरोला , रविन्द्र बेलवाल आदि उपस्थित रहे. मंच संचालन श्रीमती सुशीला खत्री द्वारा किया गया.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.