Halloween party ideas 2015

 


 



आज उत्तराखंड में कोविड टीकाकरण के 67 सत्र आयोजित किये गए। आज  1056 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।अब तक कुल मिलाकर 89811 लोगों को पूर्ण रूप से टीकाकरण किया गया है, जबकि कल 60 वर्ष से ऊपर 89237 व्यक्तियों  को पहली खुराक का  टीकाकरण किया गया है। 

45 -60  वर्षीय सहरूग्णता वाले 5948 व्यक्तियों  को पहली खुराक का  टीकाकरण किया गया है।




उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 52 मामले आए हैं। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 97806 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 609 है, आज 24 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 94082 है। अभी तक 1703 लोगों मृत्यु हो चुकी है।

9080 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 2462621 सैंपल रिपोर्ट  नेगेटिव आयी है। 9574 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 96.19% हो गयी है।  उत्तराखंड में जनपद देहरादून में एक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

उत्तराखंड में आज 01 कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है। एम्स ऋषिकेश में  01 की मृत्यु हुई हैI

देहरादून :


प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने अवगत कराया है कि  जनपद के मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित गोलवे कार्टेज, सेन्ट जार्ज स्कूल बर्लोगंज में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अपानाते हुए उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। गोलवे कार्टेज, सेन्ट जार्ज स्कूल बर्लोगंज का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में सेन्ट जार्ज स्कूल परिसर तक, पश्चिम दिशा सेन्ट जार्ज स्कूल परिसर तक, उत्तर दिशा में सेन्ट जार्ज परिसर तक, तथा दक्षिण दिशा में सेन्ट जार्ज परिसर तक  अवस्थित है को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। मसूरी क्षेत्र का केवल उक्त स्थान ही लाॅकडाउन रहेगा,  उक्त स्थान पर रहने वाले व्यक्ति अन्य स्थान पर आवागमन नही करेंगे।
प्रभारी जिलाधिकारी ने उक्त क्षेत्र में दैनिक आवश्यकता की वस्तुए उपलब्ध कराने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी, दूध आदि के लिए सहायक निदेशक डेरी को निर्देशित किया है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मसूरी को क्षेत्र में साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनमानस से अपेक्षा की है कि यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, जुखाम तथा बुखार आदि के लक्षण महसूस होते हैं तो 0135-2724506, 2626066, 2726066 एवं मोबाईल नम्बर 7534826066 पर सूचित कर सकते हैं, ताकि चिकित्सा सुविधा सुलभ कराई जा सके। आकस्मिक स्थिति में पुलिस विभाग के टोल फ्री न0 112 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उक्त क्षेत्र में सामुदायिक निगरानी कराने के निर्देश दिए।



 


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.