Halloween party ideas 2015

 

धनौल्टी:

देवेन्द्र ‌बेलवाल



थाना थत्युड द्वारा सुरक्षा ग्रुफ, सीएलजी मेंबर,व्यापार मण्डल , टैक्सी युनियन, स्थानीय जन प्रतिनिधि, स्थानीय लोगो के साथ थाना थत्युड व धनोल्टी चौकी मे वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक टिहरी व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर के निर्देशन मे गोष्ठी का आयोजन किया गया।


गोष्ठी मे निम्न विन्दुओ पर चर्चा हुई।


● गोष्ठी में कस्बा थत्यूड़ की यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई

● टेक्सी वाहनों के पॉइंट निर्धारित किये गए

● नो पार्किंग में वाहन न खड़ा करने के संबंध में बताया गया।

● साइबर अपराध से बचने के उपाय के बारे में बताया गया

● बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन (किरायदारों व मजदूरों), आवश्यक रूप से कराया जाए।

● नशे के दुष्प्रभाव व थाना क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की की गई

● आगामी होली के त्यौहार को लेकर शांति व्यवस्थया बनाए रखने हेतु पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।

● COVID-19 संक्रमण के से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।


इस गोष्ठी मे थानाध्यक्ष थत्युड संजीत कुमार ने बताया की पुलिस इन सभी विन्दुओ पर जनता के साथ खडी है।

इस अवसर पर स्थानिय व्यापार मण्डल के पधाधिकारी, व्यापारी, टैक्सी युनियन , जन प्रतिनिधि व स्थानीय लोग बैठक मे मौजुद रहे

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.