डोईवाला:
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि डोईवाला टोल पर डोईवाला क्षेत्र के वाहनों को लिंक करने की शुरुआत हो गई है . जिसके बाद एक महीने का निःशुल्क पास दिया जा रहा है । इसका मतलब डोईवाला की जनता को हर महीने निःशुल्क पास बनवाने के लिए टोल कार्यालय पर लाइन में लगना होगा ।
टोल का टेंडर तीन महीने का होता है तो जनता को भी तीन महीने का पास दिया जाए ताकि जनता हर महीने होने वाली परेशानी से बच सके । अगर हमारी मांग नही मानी गई तो टोल अधिकारियों से मिलकर अपना रोष व्यक्त किया जाएगा ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें