आज उत्तराखंड में आज उत्तराखंड में कोविड टीकाकरण के 72 सत्र आयोजित किये गए। आज 1377 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। अब तक कुल मिलाकर 20504 लोगों को पूर्ण रूप से टीकाकरण किया गया है
जबकि आज 60 वर्ष से अधिक 989 व्यक्तियों को टीकाकरण की पहली खुराक दी गयी है। सहरूग्णता (comorbidities) वाले 45 वर्ष से 60 वर्ष के 56 व्यक्तियों को टीकाकरण की पहली खुराक दी गयी है।
उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 27 मामले आए हैं। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 97019 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 447 है, आज 26 लोग ठीक हो चुके है, रिकवर मामलों की संख्या 93479 है। अभी तक 1692 लोगों मृत्यु हो चुकी है।
10689 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 2320400 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 7450 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 96.35 % हो गयी है। उत्तराखंड में कोई कन्टेनमेंट जोन नहीं है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई है।
रूद्रप्रयाग जनपद में कोविड-19 वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है। प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर, द्वितीय चरण में फ्रंट लाइन वर्कर के टीकाकरण के बाद सोमवार को 60 साल से अधिक उम्र के लोगों व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 से 60 आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण शुरू हो गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बी0के0 शुक्ला ने बताया कि सोमवार को
तृतीय चरण के टीकाकरण के अंतर्गत जनपद में जिला चिकित्सालय में टीकाकरण का
शुभारंभ किया गया। बताया कि तीसरे चरण के टीकाकरण के अंतर्गत जिला
चिकित्सालय के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद अगस्त्यमुनि व जखोली तथा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाए गए।
उन्होंने बताया कि सप्ताह में बुधवार, शनिवार व रविवार को छोड़ शेष चार दिवस पर उक्त टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के टीकाकरण के तहत टीकाकरण करवाने हेतु कोविन पोर्टल में आॅनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं, साथ ही टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने वाले तीसरे चरण के लाभार्थियों का मौके पर भी पंजीकरण किया जा सकता है, इसके लिए संबंधित व्यक्ति को अपना आधारकार्ड अथवा पेन कार्ड साथ में लाना होगा। उन्होंने टीकाकरण हेतु आने वाले पूर्व में अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 60 आयु वर्ग व्यक्तियों से अपनी बीमारियों से संबंधित प्रपत्र भी साथ में लाने की अपील की है।
एक टिप्पणी भेजें