Halloween party ideas 2015


 शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के सातवें दिन समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ संतोष वर्मा ने कहा कि स्वयंसेवकों को अच्छा इंसान एवं  नागरिक बनने की आवश्यकता है, यदि वह शरीर से स्वस्थ, मन से प्रफुल्लित, मस्तिष्क से गंभीर होंगे तो वैसे ही परिवेश का निर्माण होगा। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अंजली वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवा कार्यों को वह समाज तक लेकर जाएंगे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस के कुड़़ियाल ने  आने वाले पर्व होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम समाज में समरस हो कर रहें। समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए हुए स्वयं सेवकों को  पुरस्कृत किया गया। इस शिविर में ऑलराउंडर स्वयंसेवी महिमा गुनसोला रही। सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी बालक वर्ग में एग्जाम से जोशी रहे सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी बालिका वर्ग में कंचन बडोनी रही। सांस्कृतिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी सिद्धांत बहुगुणा व  अंजली कोठारी रही। आशु भाषण प्रतियोगिता में सरदार भगत सिंह टीम के कौशल कुमार को प्रथम स्थान छत्रपति शिवाजी टीम के दिव्यांशु को द्वितीय स्थान एवं महात्मा गांधी टीम के आकांक्षा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ पोस्टर प्रतियोगिता में शिवाजी 3 को पीके दिव्यांशु जोशी अंजलि व कल्पना को प्रथम स्थान महारानी लक्ष्मीबाई 3 के मधुसूदन भट्ट एवं स्वाति पुंडीर को द्वितीय स्थान तथा विवेकानंद  के अमीषा संजू ठाकुर एवं राशि वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ एकल गीत प्रतियोगिता में गौरव भट्ट को प्रथम स्थान कंचन बडोनी को द्वितीय स्थान एवं प्रियंका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ मेहंदी प्रतियोगिता में प्रिया को प्रथम स्थान साक्षी को द्वितीय स्थान एवं आरती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ समूह गीत प्रतियोगिता में दिव्यांशु अंजली कल्पना प्रिया नेहा एवं साक्षी को प्रथम स्थान चांदनी,अस्मिता पांडे, प्रिया पवार, आकांक्षा, नितिन ,निकिता गैरोला, सिमरन,  शिवांगी को द्वितीय स्थान तथा कंचन बडोनी,,आयुशी,समीक्षा,विनीता,खुशनुमा,नेहा,शालिनी,को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में शिवाजी ग्रुप के दिव्यांशु जोशी, अंजलि ,कल्पना को प्रथम स्थान,स्वामी विवेकानंद ग्रुप के संजू ठाकुर राखी, अमीषा, को  द्वितीय स्थान तथा सुभाष चंद्र बोस ग्रुप केआयुशी,समीक्षा,खुशबू,,करन सिंह,विनीता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। एकल नृत्य प्रतियोगिता में अंजली रावत को प्रथम स्थान, सोनम एवं महिमा को द्वितीय स्थान तथा कुमारी सिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समूह नृत्य प्रतियोगिता में श्री देव सुमन ग्रुप के अमीषा, साक्षी को प्रथम स्थान,शिवाजी ग्रुप के दिव्यांशु, कल्पना,अंजली एवं प्रिया को द्वितीय स्थान तथा भगत सिंह ग्रुप के पूर्णिमा,कुनिका,आस्था,राखी,निहा,शालिनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इस अवसर पर 106 स्वयं सेवी,डा० अंजली वर्मा,डा० एस० के० कुड़ियाल,डा० प्रतिभा बलूनी,शोभा देवी,वृजमोहन,ममतादेवी, सुनील नेगी,अर्चित गौतम,पवन तिवाड़ी,गौरव एवं अमित उपस्थित थे।






शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना के छठे दिवस पर कार्यस्थल आर्य नगर में रैली निकाली गयी। सरकार की योजनाएं कोविड वैक्सीन,स्वच्छता,स्वतंत्रता संग्राम के नारे लगाए गए । कार्यस्थल पर गाजर घास उन्मूलन भी किया गया एवं लोगों को गाजर घास के हानिकारक प्रभाव समझाए गये।बौद्धिक सत्र में गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दीपा शर्मा ने "वैदिक गणित का आज के समय में बहुत अधिक उपयोग है" के बारे में चर्चा की।  उन्होंने कहा कि  विषय चाहे साइंस  का हो या कला या वाणिज्य का सभी विषय में गणना के लिए वैदिक गणित का उपयोग होता है। उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर ने इस सोच में कार्य करके बहुत अधिक अर्जन किया है। उन्होने बताया कि शून्य भारत की ही देन है। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डा० संतोष वर्मा,डा० दीपा शर्मा,डा० नीलू कुमारी,डा० राकेश जोशी,डॉ रेखा नौटियाल, डॉक्टर प्रतिभा बलूनी, डॉक्टर मनीषा उपाध्याय,डा० आशा रोंगाली सहित 106 स्वयंसेवी उपस्थित रहे । नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 


शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवें दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों ने कार्यस्थल आर्य नगर एवं महाविद्यालय के मैदान को बगीचे की स्वच्छता की । 

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन भी जागरूकता रैली निकाली गई। रैली अपने कार्यस्थल आर्य नगर से होती हुई महाविद्यालय पहुंची। पर्यावरण साक्षरता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई । रैली में लोगों को कोरोना महामारी के बारे में बताया गया सभी को  मास्क पहनने को कहा गया।इस रैली में 106 स्वयंसेवकों ने भागीदारी की। 



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.