Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश : 

,उत्तम सिंह



रविवार को सामुदायिक केंद्र खदरी में आयोजित बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर में बतौर मुख्य अतिथि जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून प्रदीप पंत ने कहा कि शिविर मुख्य रूप से अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो योजनाये  चलायी जा रही हैं उनकी जानकारी सबको होनी चाहिए। कहा कि पैरा लीगल वॉलिंटयर्स समाज के कमजोर वर्ग खासकर बोक्सा व अनुसूचित जाति के लोगो को जानकारी से अवगत कराये ताकि उन्हें   योजनाओं का लाभ प्राप्त हो।  भारी संख्या में शिविर में आये लोगों से जिला जज ने  आह्वान किया कि वो करोना की वैक्सीन जरूर लगावायेें। उन्होंने सीविल जज सीनियर डिवीजन व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से टीके लगवाये जाएं। कहा कि इसके लिए  पैरा लीगल वॉलिंटयर्स के माध्यम से सभी बुजुर्ग लोगों की सूची तैयार की जाए। उन्होंने शिविर में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर सिविल जज सीनियर डिवीजन व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा कुशवाह  ने कहा ग्रामीणों को तमाम कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कानून की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा निशुल्क वकीलों की भी सुविधा दी जाती है। उन्होंने बाल उत्पीडन व महिला उत्पीड़न संबंधी तमाम जानकारियों को शिविर में रखा। इस शिविर में तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, जल संस्थान, विद्युत विभाग , बाल विकास विभाग आदि से अधिकारियों ने शिरकत की। शिविर में अपर जिला न्यायधीश ऋषिकेश व अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मनीष मिश्रा, मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट(सीजेएम) देहरादून विवेक श्रीवास्तव, तहसीलदार रेखा आर्य, ग्राम प्रधान संगीता शांति थपलियाल, सूरजमणी सिलस्वाल,अनिल सजवाण, पैरा लीगल वॉलिंटयर्स,कैलाश रयाल, विभा नामदेव, मीनाक्षी कपरूवान, मोनिका मित्तल, मधुश्री, श्रीकांत, टेक सिंह राणा, विनोद चौहान मौजूद  रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.