Halloween party ideas 2015

 अह्रषा आइकोनिक अवार्डस 2021-कोरोना वारियर ए़डिशन-1 में उन सब लोगों को एक साथ सम्मानित किया गया। जिन्होंने कोरोना के मुशिकल समय में खुद को पीछे रखकर लोगों के लिए काम किया और अपनी अपनी हिस्सेदारी दी ताकि हम सुरक्षित महसूस कर सकें। फिर चाहे वो डॉक्टर हों, पुलिस अधिकारी, नर्सिंग आफिसर हों या मीडिया कर्मी। सबको अह्रषा फिल्मस व केक अंकल की तरफ से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सभी विजेताओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद दिया। 

अह्रषा फिल्मस के चेयरपर्सन वेद महाजन ने सभी मुख्यातिथि संजय टंडन, मेंबर बीजेपी राष्ट्रीय समिति, पदमश्री प्रो जगत राम, डायरेक्टर पीजीआई, अनिल गुप्ता, आईआरएस, प्रिंसीपल कमिशनर जीएसटी ऑडिट पंचकुला, द ग्रेट खली, सुरीली गौतम, अभिनेत्री, प्रोफेसर डॉ विपिन कौशल, एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेट, पीजीआई के साथ प्रोफेसर डॉ रवि गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेट, जीएमसीएच 32, प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र नागपाल, मेडिकल सुपरिटेंडेट जीएमएसएच 16, डॉ. जी दीवान पूर्व डीएचएस चंडीगढ़ ने शिरकत की। 



60 से अधिक कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। जिसमें अह्रषा फिल्मस व केक अंकल की तरफ से नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया है। केक अंकल से चैतन्या राजपूत ने बताया कि हम जल्द ही इसका राष्ट्रीय संस्करण लॉंच करने जा रहे हैं जिसमें राष्ट्रीय स्तर उन सभी लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने इस मुशिकल घड़ी में हम सबका साथ दिया और निडर खड़े रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.