Halloween party ideas 2015

 

हरिद्वार:




 हरिद्वार  स्थित उपनगर ज्वालापुर का अपना ही इतिहास है ।यहां पर पांडे वाला स्थान में गुघाल मेला स्थल से प्रत्येक कुंभ और अर्ध कुंभ में  पेशवाई यात्रा हरिद्वार के लिए रवाना होती हैं। अन्य प्रांतों और देश-विदेश से आने वाले साधु संत इस स्थान पर आकर अपना बसेरा सर्वप्रथम डालते हैं तथा यहां से अपने लाव लश्कर सहित भव्य शोभायात्रा, धर्म ध्वजा साज सज्जा अस्त्र-शस्त्र से सुसज्जित हो हरिद्वार की ओर प्रस्थान करते हैं ।ज्वालापुर से हरिद्वार का रास्ता लगभग 5 किलोमीटर का है ।जिसको प्रायः यह सभी साधु संत पैदल यात्रा द्वारा पूरा करते हैं।







4 मार्च को पांडे वाला ज्वालापुर से निकली शोभायात्रा पेशवाई का दृश्य देखते ही बनता था। साधु संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, सभी पैदल मार्गों पर नागरिकों द्वारा किया गया सम्मान ,स्वागत ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों के साथ निकली पेशवाई हर हर महादेव और जय बजरंगबली के नारों से गूंज की धर्म नगरी उपनगर ज्वालापुर से हरिद्वार तक आस्था का सैलाब उमड़ रहा था। यह पेशवाई 3:00 बजे ज्वालापुर से शुरू हुई और इसको हरिद्वार पहुंचते-पहुंचते रात्रि हो गई ।जहां मेला अधिकारी शासन प्रशासन पुलिस अधिकारियों ने सभी अखाड़ों के साधु संतों का स्वागत किया।




एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.