- 20 किलोमीटर क्षेत्र की जनता के लिये निशुल्क हो टोल,कांग्रेस संगठन द्वारा किया जाएगा उग्र आंदोलन - मोहित उनियाल
- हस्तक्षेप के बाद सिटी बस यूनियनों , लोडर और मैक्स के लिए टोल टैक्स की राशि को लेकर बनी सहमति
डोईवाला:
आज सुबह से ही लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सिटी बस यूनियन द्वारा लच्छीवाला टोल पर धरना दिया गया व उनके साथ टैक्सी,मैक्स लोडिंग यूनियन व लोडर विक्रम यूनियन ने टोल पदाधिकारियों से वार्तालाप की । मौके पर राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल एवं भाजपा के पदाधिकारी विक्रम सिंह नेगी के साथ सभी व्यावसायिक वाहन यूनियन से वार्तालाप कर टोल अधिकारी दीपक हरचंदानी व अखिल खान ने सभी को राहत देते हुए अलग शुल्क निर्धारित किये ।
मोहित उनियाल ने इसके अतिरिक्त अधिकारियों से वार्तालाप कर टोल के 20 किमी क्षेत्र में प्राइवेट वाहनों को कर मुक्त करने की मांग की । मगर अधिकारियों की इस विषय मे रजामंदी नही दी गई । उन्होंने कहा कि डोईवाला की जनता को अभी भी कई साल पुराने रेलवे पुल के नीचे के मार्ग से गुजरना पड़ रहा है । राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य अधूरा पड़ा है,ऐसे में टोल शुरू करना व जनता से टैक्स वसूल बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा । जनता पहले ही कोरोना व अब बढ़ती महंगाई से त्रस्त है,ऊपर से ये भार जनता के हित में नही है ।
एक टिप्पणी भेजें