Halloween party ideas 2015

 चमोली:



मंगल सिंह द्वारा बताया गया कि टनल  में एक ओर शव  समय 0655 बजे  बरामद हुआ है । कुल शवों की सख्या 53 है ।



वाटर लेबल सेंसर एन्ड अलार्म सिस्टम। लगाते SDRF जवान

चमोली आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन टनल एवं रैणी में जिला प्रशासन के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है। गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन एवं जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया घटनास्थल की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।

प्राप्त सूचना के अनुसार मध्य रात्रि को लगभग 1.30 बजे  एक शव तथा प्रात  7: 00  बजे 01 अन्य शव तपोवन टनल से बरामद हुआ। टनल के अंदर से अब तक 8 शव बरामद किए गए है।

ऐसे स्थानों पर रेस्क्यू करना कितना कठिन कार्य है यह वीडियो देखकर हम अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारे जवान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ और आईटीबीपी के किस प्रकार दिन रात एक कर युद्ध स्तर पर मलबा हटाने का कार्य तो कर ही रहे हैं साथ में रहने गांव में भी मलबे में लगातार सर्चिंग कर रहे हैं ताकि लापता लोगों की तलाश की जा सके. अभी तक 54 शव बरामद हो चुके हैं जिनमें से 29 की शिनाख्त हो चुकी है और 25 की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है 150 लोग अभी तक लापता हैं. इसके अलावा 180 पशु हानि अभी तक हो चुकी है. 





एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.