Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश :  




जीरो टालेस की सरकार मे विभागों मे  भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की बात कही जाती है । वहीं  एआरटीओ कार्यालय ,

ऋषिकेश मे फैले भ्रष्टाचार पर  युवाओं को धरने पर बैठने को मजबूर होना पड रहा है । जहां  एआरटीओ  कार्यालय मे फैले भ्रष्टाचार  को लेकर संजीव रावत ,गौरव राजपूत ,सुरेन्द्र नेगी दूसरे दिन भी  अनिश्चिचतकालीन क्रमिक अनशन बैठे है ।  जहां पूर्व में  संजीव रावत ने  एआरटीओ कार्यालय के  भ्रष्टाचार के खिलाफ 11 दिवसीय  आमरण अनशन किया था । उस वक्त उन्हे  आश्वासन देकर आमरण अनशन समाप्त करवा दिया गथा था ।  जहां पर  कुछ दिन पूर्व दलालों ने उनके साथ मारपीट की थी।   जिसमें उनके साथियों को गंभीर चोटें भी  आयी थी ।  संजीव रावत ने कहा की  एआरटीओ  कार्यालय में कहने के लिये  सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन दलालो की बेखौफ इण्ट्री होती है । जहां पर  निर्धारित फीस से दुगने  पैंसे लेकर काम किया जा रहा है।अब फिर से  एआरटीओ कार्यालय मे दलालों की चहलकदमी शुरू हो गयी ।जहां अधिकारियों और कर्मचारी  की भूमिका सवालों के घेरो 

मे है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.