डोईवाला;
12 जनवरी,2021 को डोईवाला क्षेत्र के मिस्सर वाला वार्ड नंबर 1 में हुई चोरी का कुछ पता अभी तक नहीं चल पाया है।
योगाचार्य अमित बिष्ट के घर यह चोरी हुई थी ।अमित बिष्ट के माता- पिता का कमरा नीचे है जबकि वह पहली मंजिल पर रहते हैं ।माता- पिता के कमरे में ताला लगा था क्योंकि वह देहरादून गए थे और वह अपने परिवार के साथ ऊपर के कमरे में थे
इसी बीच रात को चोरों ने पूरा घर खंगाला और उनके यहां से लगभग ₹500000 की ज्वेलरी और नगद ₹60000 भी चुरा लिया । आज पतंजलि योगपीठ जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान देहरादून ने एसएसपी महोदय देहरादून को पत्र लिखकर इस चोरी के संबंध में शीघ्र ही पता लगाने की प्रार्थना की है। ताकि ताकि पतंजलि योगपीठ के जिला युवा प्रभारी अमित बिष्ट का सामान और पैसा वापस मिल सके .
वे नित्य निशुल्क योग सिखाते हैं और अवैतनिक योगाभ्यासी हैं.
एक टिप्पणी भेजें