ऋषिकेश:
जहां पुलिस की धरपकड़ के बावजूद भी ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध शराब बिक्री का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र मे गांव की गलियों तक अवैध शराब का काला कारोबार धडल्ले से
चल रहा है । जहां अवैध शराब विक्रेता को पुलिस प्रशासन का भय भी नहीं है। लचर कानूनी प्रक्रिया के चलते उक्त धंघा खूब फल फूल रहा है। ऐसे में इस धंधे से जुड़े लोगों के हौंसले बुलंद हैं। पुलिस की बार-बार धर पकड़ के बाद भी अवैध शराब विक्रेताओंं पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
वहीं क्षेत्र मे अवैध बस्तियों मे धडल्ले से शराब की बिक्री होती है । जिसमें अवैध शराब का कारोबार ग्रामीण क्षेत्रों मे खूब फल फूल रहा है। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस इस प्रकार के लोगों के यहां छापेमारी कर शराब जब्त कर बिकेताओं के खिलाफ कार्रवाई भी करती है लेकिन उसके बावजूद भी अवैध शराब की बिक्री में कोई कमी नहीं आ रही है।
मजेदार बात यह है कि अवैध शराब विक्रेता की शराब ठेके से अधिक दामों मे बिकती है । वहीं अवैध शराब के कारोबार से नाबालिग युवाओं को नशा का साधन आसानी से प्राप्त हो रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें