हरिद्धार:
प्रसिद्ध सिद्धिपीठ श्री दक्षिण काली मन्दिर की महिमा व आभा को स्थानिय युवा गायक राघव राजा व रोहित जोशी ने भव्यता से वीडियो गीत के माध्यम से रचा है।
आज महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य व आचार्य महामंडलेश्व्रर कैलाशानंद ब्रहमचारी के पट्टाभिषेक के सुअवसर पर निरन्जनी अखाड़े मायापुर मे अनावरण किया गया।
इस वीडियो गीत मे श्री दक्षिण काली माता की महिमा,धार्मिक ,अध्यात्मिक प्रभाव का गुणगान सहज व मोहक तरीके से किया गया है।महज सात दिन मे इस गीत का फिल्मांकन किया गया। जिला अधिकारी सी रवि शंकर ने भी दोनो युवा गायक- संगीतकार जोड़ी के हुनर व प्रयास को सराहा।दोनो युवाओं ने आचार्य कैलाशनन्द व जिला अधिकारी के उत्साहवर्द्धन व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
राघव राजा-रोहित जोशी हरिद्वार मे विवेक विहार कॉलोनी निवासी है जो देश-विदेश मे अपने रॉक बैंड के जरिये ख्यातिनाम है।
सामाजिक मुद्दों जैसे बेटी बचाओ बेटी पढाओ,कोरोना संक्रमण से बचाव आदि पर भी दोनों गीत व ऐल्बम निकाल चुके है।
एक टिप्पणी भेजें