ऋषिकेश :
बीती रात्रि को लगभग 10.30 पर सूचना मिली की वीरभद्र के मालवीय नगर स्तिथ राजकीय मुर्गी फार्म से तीखी दुर्गंध आने व मुर्गियों को जलाए जाने की सूचना पर घटना की जानकारी लेने नगर पार्षद विपिन पन्त मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्ध को जलाये जाने और सम्भवतः बर्ड फ्लू की आशंका के चलते मुर्गियों को जलाये जाने की संभावना पर अपने साथियों के साथ मुर्गी फार्म में पहुंचे और विभागीय अधिकारियों की कार्यवाही का विरोध किया। विभागीय अधिकार मनोज तिवारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मुर्गी के अण्डे से चूजे निकल जाने के बाद जो छिलके बेचते हैं उन्हें इकट्ठा करके जला दिया गया था ।उसके कारण ये बदबू आ रही थी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसा कोई कार्य नही किया जाएगा जिसके जनता को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव हो। दिया कि अब ऐसा नहीं होगा, जिस से स्थानीय लोगों को परेशानी होगी। इस आस्वासन के बाद लोगों को शान्त शांत हुआ। इस मौके पर, राजीव अग्रवाल, राज कोठारी, पंकज जोशी, गोविन्द रावत, अरविंद जोशी, सचिन शाक्या, सुन्दर मणि गौड, राहुल त्रिपाठी मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें