ऋषिकेश :
उत्तराखंड जन एकता पार्टी ने ऋषिकेश क्षेत्र मे 14 सालो से बनी समस्याओ और विकास कार्यों मे कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुये नेपालीफार्म तिराहे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया । ऋषिकेश विधायक से 14 साल और 14 जवाब को लेकर यूजेपी नेता कनक धनै ने अनिश्चिचतकालीन धरने पर बैठ गये । शुक्रवार को धरने के दूसरे दिन खैरी कला ग्राम पंचायत से महिलाओं ने धरने को समर्थन दिया ।
उजपा के नेता कनक धनै ने स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से अपना पहला सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश ( योगनगरी) में योग का स्नातक कोर्स आज तक क्यों नहीं लाये । तीस प्रतिशत कमीशन खोरी की विरोध मे बैठे
कनक धनाई ने विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से सीधा सवाल ऋषिकेश के एक मात्र सरकारी डिग्री कॉलेज को लेकर उठाया, कनक धनाई ने ऋषिकेश पीजी कॉलेज में योगा स्नातक का विषय ना होने पर सवाल पूछा है, धनाई ने कहा कि ऋषिकेश की पहचान योगा को लेकर है, और यहां अभी तक बच्चे निजी संस्थानों से योगा सीख रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें