उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 153 मामले आए हैं। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 95192 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 2005 है, आज 131 लोग ठीक हो चुके है, रिकवर मामलों की संख्या 9064 है। अभी तक 1622 लोगों मृत्यु हो चुकी है।
10852 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 1924250 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 11453 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 94.82% हो गयी है। उत्तराखंड में देहरादून में 01 कंटेनमेंट जोन है।
आज उत्तराखंड में 03 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। जिसमें एम्स ऋषिकेश से 02 और कैलाश अस्पताल से 01 है।
एक टिप्पणी भेजें