Halloween party ideas 2015

 चंडीगढ:



पीजीआई चंडीगढ में स्टुडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल  थेरेपी, इंडिया (एसएपीटी इंडिया) एवं  युवा आयाम , भारतीय शिक्षण मंडल (बीएसएम)चंडीगढ   द्वारा  गणतंत्र दिवस की पूर्व  संध्या पर  " युवाओं का राष्ट्र निर्माण में योगदान " विषय  पर सेमिनार आयोजित करवाया गया।  कार्यक्रम में पीजीआई  के संकाय गण, डाक्टर, विद्यार्थी , स्टाफ  एवं चंडीगढ के युवाओ  ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा  लिया व सभी ने  देश के महान देशभक्तो व अमर  वीर शहीदो को  याद कर  श्रद्धासुमन अर्पित किए गए ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के  तौर पर डा0 विरेन्द्र गर्ग जी , विशेष कार्य अघिकारी (OSD), स्वास्थ्य मंत्री , भारत सरकार ने विषय पर प्रकाश डाला ,उन्होने  कहा-भारत का इतिहास गौरवशाली है,भारत की संस्कृति  पुरातन है और भारत विश्व का नेतृत्व करने में पुर्णतः सक्ष्म  है। उन्होने युवाओं से आह्वान किया कि वे भारत के इतिहास को पढें और राष्ट्र कल्याण के कार्य  में संलग्न  हो।कार्यक्रम में डा0 नीतीश जी ,विस्तारक, बीएसएम पंजाब ने स्वागत  प्रस्ताव पेश कर कार्यक्रम की रूपरेखा एवं बीएसएम से अवगत कराया। प्रोफेसर संजय कौशिक, डीसीडीसी ,पंजाब विश्वविद्यालय ने अपनी ओजस्वी  वाणी से युवाओ को देशहित में कार्य करने का आह्वान किया।इस मौके पर श्री अनिरुद्ध उनियाल  संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष  एसएपीटी इंडिया ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी , उन्होंनें कहा युवा इस देश का मूल आधार है , उन्होंनें युवाओ से आह्वान किया कि वह देश के संविधान का पालन करें व सब संगठित होकर राष्ट्र निर्माण के कार्य के लिए संकल्प लेकर आगे बढ़कर  राष्ट्र कल्याण के प्रति  समर्पित हो।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.