आज दिनाँक 20 जनवरी को समय लगभग 12:15 बजे थाना चकराता द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि क्वान्सी रोड पर दावना धार के पास एक स्कार्पियो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट चकराता से HC गब्बर सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम त्वरित रेस्क्यू हेतु मय रेस्क्यू उपकरणो के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त घटना में एक स्कार्पियो कार(UP 14 CK 4502) रोड से 150 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। वाहन में 02 लोग सवार थे जो गंभीर रूप से घायल थे।
टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर गहरी खाई में उतरकर झाड़ियो व अति विषम मार्ग में से होते हुए रोप स्ट्रेचर की सहायता से दोनों घायलों को सुरक्षित मुख्य मार्ग पर पहुँचाया व एम्बुलेंस के माध्यम से चकराता अस्पताल पहुँचाया।
घायलों का विवरण:-
1. मोहित पुत्र रोशन पाल, उम्र- 30 वर्ष, निवासी- संजयनगर, सेक्टर 23, गाज़ियाबाद।
2. विपिन पुत्र सतपाल नागर, उम्र- 32 वर्ष, निवासी-इंद्रापुरी, लोनी, गाज़ियाबाद।
एक टिप्पणी भेजें