ऋषिकेश:
कोरोना को हरा काम पर लौटे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने शिष्टाचार भेंटकर उनकी कुशलक्षेम पूछी।
शुक्रवार की दोपहर ऋषिकेश मेयर ने सी एम हाऊस में मुख्यमंत्री से मुलाकात की।इस दौरान महापौर ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।इस दौरान सीएम ने लोगों को संदेश दिया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। बस हमें लापरवाही नहीं करनी है। लापरवाही बरतने पर ये बीमारी जानलेवा हो सकती है।महापौर ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के स्वस्थ रहने की कामना के साथ उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किए।
महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जीतने के बाद प्रदेश की जनता ने राहत की सांस ली है।बताया कि, मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जिस प्रकार समूचे प्रदेश भर में उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन यज्ञ एवं मंदिरों में प्राथनाएं की गई उससे साबित होता है कि प्रदेश की जनता का किस कदर उनसे लगाव है। इस दौरान महापौर ने मुख्यमंत्री से उनके परिवार की भी कुशलक्षेम पूछी।
एक टिप्पणी भेजें