डोईवाला :
इंडो कैनेडियन क्लब रेशम माजरी डोईवाला ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 15 किलोमीटर मैराथन प्रतियोगिता और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमें कुल 170 बच्चों ने भाग लिया ।
इसके अलावा 4 टीम वॉलीबॉल की डोईवाला के विभिन्न स्थानों से खेलने के लिए आई जिसमें रेशम माजरी की टीम प्रथम स्थान पर रही
15 किलोमीटर मैराथन में दीपक नौटियाल ने प्रतियोगिता जीती जिसने यह दौड़ 45 मिनट में पूरी की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकारी अधिकारी धीरेंद्र पवार ने प्रतियोगिता में पंहुचकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.
क्लब के अध्यक्ष पपेंद्र सिंह ढिल्लन ने बताया कि पहली बार इतने बड़े स्तर पर उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया है। जबकि इससे पहले डोईवाला क्षेत्र में वह प्रतियोगिताएं आयोजित कराते रहते हैं ।
उनके क्लब और पूर्व सैनिकों की मदद से क्षेत्र के युवाओं को सेना भर्ती में जाने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाता है। इस प्रशिक्षण में पुरुष और महिलाएं दोनों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें