Halloween party ideas 2015

 


उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर है कोरोना वैक्सीन सिरम इंस्टीट्यूट , मुंबई से आज उत्तराखंड में भी पहुंच रही है।  आज दोपहर  2:45 बजे के करीब स्पाइसजेट फ्लाइट मुंबई से  कोरोना वैक्सीन लेकर जौली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंच रही है।


कल डोईवाला क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन के ड्राइ रन का सफलतापूर्वक संचालन किया गया ।जानकारी देते हुए नोडल ऑफिसर डॉक्टर सरिता  ने बताया कि 16 जनवरि से वैक्सीनेशन के लिए इसी प्रकार से कार्य किया जाएगा ,।

 इसके लिए सबसे पहले वैक्सीनेशन कराने वाला व्यक्ति बाहर बैठे पीआरडी के जवान के पास अपनी पहचान पत्र का वेरिफिकेशन करएगा ।उसके बाद प्रथम वैक्सीनेशन ऑफिसर के पास जाएगा जहां उसको तमाम तरह की हिदायतें दी जाएंगी और अपनी बारी आने तक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इंतजार करेगा।

 दूसरे कमरे में  वैक्सीनेटर ऑफिसर कोविन ऐप में जानकारी  भरेंगे और वैक्सीन लगाएंगे। चार महत्वपूर्ण बातें  बताएंगे। ।इसके पश्चात  रेस्ट रूम में दो वैक्सीनेशन ऑफिसर होंगे जहां पर वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति को आधा घंटा इंतजार करना होगा। । आधे घंटे पश्चात   वैक्सीन कराने वाला व्यक्ति यहां से जा सकेगा।

उनके फोन पर ऐप के जरिए को दूसरे टीके के बारे में संदेश भेज दिया जाएगा।

वैक्सीनेशन कराने के लिए covin एप्प के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डोईवाला डॉक्टर भंडारी ने बताया कि  ऐप में जिन व्यक्तियों के नाम होंगे उन्हें ही वैक्सीन  लगेगी।आगर संबंधित व्यक्ति किसी कारणवश उस दिन वैक्सीन नही लगवा पायेगा, तो आगे की तारीख दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.