Halloween party ideas 2015

   

ऋषिकेश : 



सिविल जज सीनियर डिवीजन देहरादून ने श्यामपुर स्थित शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों को संविधान व कानून की धाराओं के प्रभाव व बारीकियों से अवगत कराया।

श्यामपुर विस्थापित क्षेत्र स्तिथ शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / सिविल जज सीनियर डिविजन  देहरादून श्रीमती नेहा कुशवाहा ने छात्रों को संविधान व उसकी धाराओं के महत्व की जानकारी दी। कहा कि आज के दौर में  सभी को कानून व उसके प्रभाव की जानकारी होना आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने चाईल्ड राईट्स से सम्बंधित कानून यौन उत्पीड़न, भरण पोषण, सीनियर सिटीजन व आई टी एक्ट, पोस्को एक्ट व घरेलू हिंसा कानून के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को सोशल मीडिया के बढ़ते चलन से पढ़ाई पर पर रहे दुष्प्रभाव के कारण मोबाईल के दुरुपयोग से बचने की भी सलाह दी। उन्होंने अंडर ऐज गाड़ी चलाने, बिना लाइसेंस व रेस राईडिंग  पर पकड़े जाने पर कानूनी धाराओं के चलते माता पिता को होने वाली दिक्कतों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार सभी विद्यालयों में अनिवार्य रुप लीगल एड क्लिनिक खोले जाने है। कहा कि जिन भी विद्यालयों में अभी तक लीगल एड क्लिनिक नही खोले गए है वे अपने क्षेत्र के नजदीकी पैरालीगल वालेंटियर के निर्देशन में जल्द से जल्द लीगल एड क्लिनिक प्रारम्भ कर दे। अन्यथा उनके खिलाफ माननीय न्यायालय की अवमानना की कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक लक्ष्मण सिंह चौहान, प्रधानाचार्य आर एन बिडालिया, शिक्षिका कांता बिष्ट, पुनम अरोड़ा, अक्षत चौहान, संजय रमोला, अंजू जैन, सरिता, सूरजमणी सिलस्वाल मीनाक्षी, पी एल वी विभा नामदेव, मीनाक्षी कपरूवान, कैलाश रयाल मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.