भानियावाला:
चांदनी चौक दिल्ली में आप सरकार द्वारा हनुमान मंदिर तोड़े जाने पर डोईवाला क्षेत्र के हिंदूवादी संगठनों द्वारा घोर आक्रोश व्यक्त किया गया ।भारी वर्षा के बावजूद काफी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भानियावाला में थानों चौक पर एकत्र हुए और वहां पर आप पार्टी के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला दहन किया ।
इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत व प्रखण्ड मंत्री विश्व हिन्दू परिषद सतवीर सिंह मखलोगा ने कहा कि आप पार्टी हिंदू विरोधी है और समय-समय पर आप पार्टी इस तरह के कुकृत्य करती रहती है उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में उत्तराखंड की महान जनता इस हिंदू विरोधी व सेना का अपमान करने वाले केजरीवाल को सबक सिखाएगी
इस अवसर पर सुखदेव चौहान,आनन्द सिंह पंवार,जोघ सिंह बंगारी,प्रदीप सजवाण,ईश्वर रोथान सभासद,सजीव सैनी,मनवर नेगी,विनय कंडवाल,गूडू मिश्रा,नितिन बर्थवाल,ममता नयाल वेद प्रकाश कंडवाल पंकज शर्मा उधम सिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें