Halloween party ideas 2015

 यमकेश्वर के बूंगा  से  क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट की पहल, युवाओं को सहयोग

यमकेश्वर :  



कोटद्वार मे चल रही सेना भर्ती के लिये युवाओं मे अपार जोश व उत्साह को देखते हुये युवाओं का  हौसला बढाने  के लिये क्षेत्र पंचायत बूंगा एवं पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट एक बार फिर आगे आये हैं ।हाल मे ही सुदेश भट्ट के अथक प्रयासों से इण्टर  कालेज  पोखरखाल मे सेना द्वारा भर्ती के लिये मांगे गये जरुरी दस्तावेजों मे शामिल कोविड जांच शिविर लगवाया गया । जिसकी जांच प्रक्रिया 26,27 दिसंम्बर से इण्टर  कालेज  पोखरखाल व लक्ष्मणझूला मे होगी जहां से युवा अभ्यर्थी प्रमाण पत्र प्राप्त कर सेना भर्ती मे भाग ले सकेंगे


सुदेश भट्ट ने बताया कि क्षेत्र पंचायत बूंगा व उससे लगते हुये आस पास के क्षेत्र काफी दुर्गम व साधन विहीन हैं  कोटद्वार के लिये आवागमन के साधन बहुत ही सीमित व ना के बराबर है उपर से कोविड रिपोर्ट भी 48 घंटे के भीतर मांगी गयी है

  जिस कारण युवाओं को 28 दिसंम्बर को ही निकलना पडेगा कोविड जांच प्रक्रिया को देखते हुये व युवाओं को भर्ती स्थल तक पहुंचने मे बिलंम्ब ना हो पूर्व सैनिक व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि होने के कारण युवाओं को निशुल्क बस सेवा उपलब्ध करवायी गयी है । भर्ती प्रक्रिया मे भाग लेने वाले अभ्यर्थी ही इस बस मे सफर कर सकेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.