Halloween party ideas 2015

 



केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज  मेला नियंत्रण कक्ष में कुंभ की समीक्षा बैठक के अंतर्गत  समस्त अधिकारियों के साथ, आईपीडीएस योजना अंतर्गत भूमिगत विद्युत कार्यों को शीघ्र और गुणवत्ता परक विधि से कराने के दिशा निर्देश दिए। इसके  साथ ही उन्होंने एन एच  के अधिकारियों  को भी निर्देशित किया कि कुंभ से पूर्व सड़कों के निर्माण के कार्य व  फ्लाईओवर के कार्य पूर्ण करें ।

उन्होंने फ्लाईओवर के कार्य  निर्धारित समय अवधि मैं पूर्ण ना करने पर नाराजगी व्यक्त की  श्री  निशंक ने जिलाधिकारी श्री सी  रविशंकर को सी एस आर से  हर की पौड़ी  के सौंदर्यीकरण किये जाने वाले कार्य के  के लिए समय-समय पर निरीक्षण करने के दिशा निर्देश दिए।


इससे पूर्व श्री मेलाधिकारी दीपक रावत ने व जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने सीसी आर पहुंचने पर श्री निशंक का पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया। मीटिंग में आई जी कुम्भ मेला संजय गुंज्याल ,एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ,एसएसपी कुम्भ जनमजेय खंडूरी , अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ,विधायक  आदेश चौहान ,गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा ,महामंत्री तन्मय वशिष्ट ,सांसद प्रतिनिधि ओपी  जमदग्नि ,राज्यमंत्री दर्जा धारी संजय सहगल,ओ एस डी अजय बिष्ट ,सहित विभागीय अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी  मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.