Halloween party ideas 2015

  



ऋषिकेश :

उत्तम सिंह



 छिददरवाला के लोग काफी  समय से  बैंकिंग सेवा व आधार कार्ड न बनने को लेकर परेशान थे ।जिस पर  राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुये तुरंत इस पर काम किया।नैनीताल बैंक के अधिकारियों से बात कर शाखा खुलवायी  और आधार कार्ड केन्द्र   खुलवाया ताकि आम जन को फायदा हो सके। जिसमें  नैनीताल बैंक की देश भर लगभग 150 शाखा  हैं।


नैनीताल बैंक की शाखा  खुलवाने में और वहां आधार कार्ड केन्द्र  खुलवाने में अहम भूमिका निभाने पर भव्य स्वागत किया गया।

छिददवाला के लोगों ने आज राज्यमंत्री का तह दिल से आभार ब्यक्त किया। शुक्रवार को  धन्यवाद कार्यक्रम रखा गया । लोगों ने कहा इस समस्या से काफी सहुलियत होगी।क्योँकि बैंक और आधार कार्ड बनने से  लोगों को  फायदा होगा।राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल का लोगों ने आभार जताया।


डोईवाला ब्लॉक प्रमुख  भगवान सिंह पोखरियाल ने जो काम किया है वह काबिले तारीफ है। इससे पहले भी क्षेत्र में बिजली से संबंधित काम करवाया था वह भी सभी ने जाना। कितनी जल्दी और गंभीरता से काम किया।ऐसे जन प्रतिनिधि की तारीफ होनी चाहिए । 


राज्य मंत्री ने कहा काम में विश्वास कीजिये मैं इसी में विश्वास करता हूँ। सेवा जितनी आम जन की जाये  कम हैं हमें जन सेवा को आगे रखना चाहिए । 


नैनीताल बैंक खुलने से लोगों को  काफी मदद मिलेगी। यह बैंक राष्ट्रीयकृत  बैंक की तरह है । जिसमें इस बैक मे सभी प्रकार  सुविधाये  मिलेंगी ।


इस मौके पर डोईवाला ब्लॉक प्रमुख  भगवान सिंह पोखरियाल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी , ग्राम प्रधान  भगवान सिंह मेहर, शोबन सिंह कैन्तुरा,क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा , मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा समा 

 पंवार,अनीता पंवार,भूपेंद्र रावत,

नैनीताल बैंक के प्रबन्धक गोविंद सिंह कंडारी, सन्दीप नेगी ,सुशील बिजल्वाण, कुलबीर बिष्ट,पवन व्यास,प्रिंस रावत,कपिल कक्कड़,मोहित कक्कड़,आयुष रावत, अनिल रांगड़  मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.