Halloween party ideas 2015

 डोईवाला;



अशासकीय विघालयो का अनुदान निरस्त किए जाने के विरोध में उतराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ की पब्लिक इंटर कालेज डोईवाला  इकाई ने आवश्यक बैठक आयोजित कर इस फैसले का कड़ा विरोध किया। विरोध स्वरूप उप जिलाधिकारी डोईवाला के माध्यम से मुख्यमंत्री को ञापन भेजा गया।                                  उतराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ की पब्लिक इंटर कालेज इकाई के अध्यक्ष डी एस कंडारी ने कहा कि सरकार अशासकीय विघालयो को समाप्त करने के नये नये हथकंडे अपना रही है, जहाँ तीन से चार माह वेतन की बाट जोहनी पडती है, वही अब अशासकीय विघालयो का वेतन अनुदान समीक्षा के नाम पर समाप्त करने की साजिश रची जा रही है। परीक्षा प्रभारी नरेश वर्मा ने कहा कि यदि इस आदेश को वापस नहीं लिया गया तो राज्य के शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी आंदोलन के लिए विवश होगे।संघ के मंत्री अश्विनी गुप्ता ने कहा कि इस समबन्ध में 17दिसम्बर को जनपद इकाई की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें विघालय से शिक्षक और कर्मचारी शामिल होगे।ञापन में जे पी चमोली, आलोक जोशी, अनीता पाल, विवेक बधानी ,ओमप्रकाश काला, पूजा जोशी, आशुतोष डबराल, वेद प्रकाश धीमान, मदन थपलियाल,चेतन कोठारी 

उमा देवी, श्रीपाल, उदय सिंह पाल आदि के हस्ताक्षर मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.