Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश:

 



ग्रामीण क्षेत्र में सफाई व्यवस्था परखने उतरी महापौर ने झाडू थामकर क्षेत्रवासियों के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया।  गीता नगर एवं बापू ग्राम क्षेत्र में दुकानदारों को स्वच्छता रखने का संदेश देते हुए जहां  महापौर की ओर से डस्टबिन वितरित किए गए वही कुछ जगहों पर दुकानों के बाहर कूड़ा एवं पॉलिथीन पड़ी होने पर उन्होंने दुकानदारो से नाराजगी भी जताई।

नगर निगम की प्रथम नागरिक महापौर अनिता ममगाई अपनी कार्य प्रणाली के जरिए जहां शासन प्रशासन में छाप छोड़ने में कामयाब रही है वहींं नगर निगम की जनता के लिए भी वह एग्जांपल सेट कर रही है।   सोमवार को ठंडे मौसम के बावजूद महापौर गीता नगर,बापू ग्राम सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई

 व्यवस्थाओं को परखने के लिए मैदान में उतरी।  गीता नगर एवं बापू ग्राम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का उन्होंने बारीकी के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद सफाई निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी महापौर की ओर से दिए गए। कुछ स्थानों पर महापौर की ओर से स्थानीय दुकानदारों को डस्टबिन भी वितरित किए गए। महापौर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं  पर्यटन नगरी ऋषिकेश में सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए हर आवश्यक कदम निगम प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों से भी स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने की अपील की।इस दौरान

स्थानीय पार्षद विजय बडोनी,  बिजेंद्र मोगा,  रश्मि देवी,  अनिता प्रधान, रविंद्र राणा, सुभाष बाल्मीकि, प्रवेश कुमार, राजेश कोटियाल,प्रिया ढकाल, शीलू अग्रवाल,निखिल बर्त्वाल,नगर निगम के सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, हवलदार राकेश खेरवाल आदि मोजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.