Halloween party ideas 2015

 


 किसान आंदोलन का आज 35 वा दिन है किसान आंदोलन का 35 वा दिन है और कल 34 वे दिन किसान और सरकार के बीच दो बातों पर समझौता हो गया है जहां किसानों का कहना था कि


तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं और एमएसपी को कानूनी गारंटी दी जाए इसके अलावा किसानों की मांग प्रदूषण अध्यादेश को वापस लेने की थी जिस पर  सरकार  प्रदूषण अध्यादेश 2020 में संशोधन को तैयार हो गई है .

पराली जलाने पर किसानों पर कोई भी जुर्माना नहीं लगेगा .किसानों को दंड से बाहर रखने की मांग मान गई है . बिजली संशोधन विधेयक- 2020 विधेयक वापस लेने को भी सरकार वापस राजी है सरकार ने समिति बनाने की मांग ली है।

कल  05 घंटे तक किसान और सरकार की बात चली। किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने पर अड़े रहे। सरकार कानूनी वापसी पर अभी भी तैयार नहीं है । किसान संगठनों ने 4 बिंदुओं पर सहमति मांगी थी जिसमें सरकार और किसानों के बीच 2 बिंदुओं पर सहमति बनी है ।

पहला सरकार प्रदूषण संबंधी अध्यादेश में संशोधन करेगी। बिजली संशोधन विधेयक को वापस लेगी। कल सातवें दौर की बैठक थी। अब 4 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे आठवें दौर की बैठक होगी 

किसान और सरकार के बीच 50% समझौता हो गया है लेकिन किसानों को अभी भी 4 तारीख की मीटिंग का इंतजार है । 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.