Halloween party ideas 2015

  

ऋषिकेश: 



उत्तराखंड मे जहां धान की फसल का सही मूल्य ना मिल पाना  सरकार पर सवाल खड़ा करती है वहीं  किसानों की धान की फसल को किसान  औने- पौने दामो पर बेचने को मजबूर हो रहे है ।   ऋषिकेश विधानसभा के न्याय पंचायत श्यामपुर मे इन दिनो धान की फसल तैयार हो चुकी है । लेकिन धान खरीद के लिये सरकारी क्रय केन्द्र सही समय पर नहीं खुल पाना  क्षेत्र के प्रतिनिधियों पर भी सवाल खडा करता है ।

 वहीं सरकार का धान सर्मथन मूल्य  कागजो तक सीमित है । ग्रामीणों का कहना है कि किसानों की इस परेशानी पर  विपक्ष ने चुप्पी साध रखी है । जहां किसानों को अपने अनाज को लगात मूल्य से काम दामो पर बेचने को मजबूर होना पड रहा है । जहां बिचौलियों की मौज है ।  वहीं  सिस्टम की सुस्ती से किसानों की धान की फसले खेतो मे पडी है । वहीं  अन्नदाताओ की पीडा को सुनने वाला कोई नहीं है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.