Halloween party ideas 2015

 धनौल्टी :

 

अनलॉक-5 में  दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार ,पर्यटन नगरी धनौल्टी के स्कूल और कॉलेज ना खोलने का अभिभावकों ने निर्णय लिया है .

 सरकार की गाइड लाइन के अनुसार छात्र छात्राओं को स्कूल न भेजने का निर्णय लिया गया  है जिसमें सभी 

अभिभावकगणों की एकमात्र राय है कि बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु विद्यालय प्रबंधन अपने स्तर  पर  व्यवस्था पूरी नहीं कर लेता तब तक बच्चों को स्कूल भेजने का विचार नहीं किया जा सकता .

 अभिभावक सुरेश बेलवाल, तपेंद्र बेलवाल, सूरत रमोला ,राजेंद्र कैन्तुर, विक्रम राणा, कलाम सिंह ,सूरत सिंह, महावीर रमोला, देवेंद्र बेलवाल, दयाल रावत आदि ने यह निर्णय लिया है कि जब तक सरकार या विद्यालय प्रबंधक उचित व्यवस्था नहीं करती है तो  तब तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे ,क्योंकि हम अपने बच्चों को खतरा मोल नहीं ले सकते हैं.

 पर्यटन नगरी धनौल्टी में सोशल डिस्टेंसिंग गोले बनाए गए तथा 18 लोगों के चालान काटे गए

पर्यटन नगरी धनौल्टी में  चौकी इंचार्ज जोगिंदर यादव धनौल्टी ने बिना मास्क के कई लोगों के किये चालान तथा प्रत्येक दुकान के आगे सोशल डिस्टेंसिंग गोले बनाए गए तथा 18 लोगों के चालान काटे गए.

 कांस्टेबल संदीप कुमार, होमगार्ड मोहनलाल ,संजय ,उत्तम सिंह आदि टीम ने आज दिन भर चेकिंग अभियान चलाया तथा प्रत्येक दुकानदार होटल व्यवसाय ठेली वाले समझाया गया.

 अपनी सुरक्षा खुद करें तथा मास्क ‌का उपयोग जरूर करिए तथा पर्यटकों को भी मास्क  लगाने को कहें तथा उचित दूरी बनाए रखने को कहे।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.