Halloween party ideas 2015

 

देहरादून: 




कोरोना काल के चलते कैंप नहीं लग पाने के कारण ,  दून अस्पताल,  देहरादून भी रक्त स्टॉक की कमी से जूझ रहा है। जनसम्पर्क अधिकारी  दून  अस्पताल , महेंद्र भंडारी के अनुसार  अस्पताल में विशेषकर  गर्भवती महिलाओं और दुर्घटना केस में रक्त की आवश्यकता पड़ती है. परन्तु कोरोना काल में रक्तदान के कैंप इत्यादि के बंद होजाने से अस्पताल भारी कमी  से जूझ रहा है।  अतः  जनपद के  कुछ युवा प्रतिदिन  रक्तदान  कर रहे है ,परन्तु यह पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि दून  अस्पताल में रक्तदाताओं को पूरी तरह सोशल डिस्टन्सिंग और नियमों के साथ रक्त दान करने की छूट है।

लाइव  ब्लड ग्रुप के संस्थापक रोहित ममगाईं ने बताया  कि  दून अस्पताल देहरादून में रक्त की कमी होने के कारण उनकी संस्था प्रतिदिन पांच व्यक्तियों को रक्तदान हेतु प्रेरित करते हुए वहां भेज रही है। उन्होंने इस सेवा में सभी संस्थाओं और व्यक्तियों का आह्वान किया है कि  रक्त दान करें और  देहरादून अस्पताल में स्टॉक को बढ़ाने में मदद करें।  जो व्यक्ति आनेजाने में असमर्थ हो उन्हें पिक वाहन की सुविधा  उनके द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी। वह उन्हें संपर्क  कर सकतें है। (9997213642)

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.