Halloween party ideas 2015

 डोईवाला :


 

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला को मुख्यमंत्री द्वारा एक मिनी स्टेडियम की सौगात दी गई है। पूर्व में  मुख्यमंत्री द्वारा डोईवाला विधानसभा में मिनी स्टेडियम की घोषणा की गई थी। खेल मैदान के निर्माण हेतु पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण खेल इकाई देहरादून को कार्यदाई संस्था के रूप में नियुक्त करते हुए वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। 

महाविद्यालय के प्राचार्य डा० डी० सी० नैनवाल  एवं मीडिया प्रभारी डा० एस० के० कुड़ियाल द्वारा खेल मैदान की स्वीकृति पर माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। 

इससे छात्र-छात्राओं को खेल कूद के लिए मैदान सुलभ हो सकेगा जिससे अनेकों खेलकूद की गतिविधियों के संचालन एवं आयोजन  महाविद्यालय में किये जा सकेंगे। महाविद्यालय के छात्रों द्वारा विगत एक दशक से विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं  में भाग लेकर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। 

आइक्यूएसी संयोजक डॉ महावीर सिंह रावत ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र हरजीत सिंह का क्रिकेट, हिमांशु विष्ट,वॉलीबॉल संजना नेगी, जूड़ो ,मानसी बिंजोला, टेबल टेनिस में अंतर विश्वविद्यालय नोर्थ जोन में हे०न०बहुगुणा विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिभाग कर चुके हैं । सागर सिंह ,मनप्रीत सिंह,कु० सुगुप्ता,कु० मानसी,कु० काजल लोधी,सुषमा थलवाल,अमनदेव आदि द्दात्र- द्दात्राओं  ने अंतरमहाविद्यालयी  एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय को पदक दिलाये हैं।

महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डा० एस०पी० सती,डा० एम०एस रावत,डा०सन्तोष वर्मा,डा० डी०एन० तिवाड़ी,डा०आर० एस० रावत, ,डा० कन्चनलता सिन्हा,डा०अंजली वर्मा,डा०एस० एस० बलूड़ी,डा०पूनम पाण्डे डा० पल्लवी मिश्रा,डा०वंदना ग़ोड़,डा० अनिल भट्ट,डा० नूर हसन एवं सभीशिक्षणेत्तर कर्मचारियों नें खुशी जाहिर की है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.