Halloween party ideas 2015

देहरादून: 

दिनांक 19 अक्टूबर 2020 सहकारिता , उच्च शिक्षा , दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल ( स्वतंत्र प्रभार ) राज्य मंत्री डॉ . धन सिंह रावत की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों की बैठक हुई । जिसमें नाबार्ड के अध्यक्ष के उत्तराखंड भ्रमण को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई । बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ . धन सिंह रावत ने बताया कि नाबर्ड के चेयरमैन आगामी २१ अक्टूबर से तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं । जिसको लेकर सहकारिता विभाग व कृषि विभाग तैयारियों में जुटा है । इस दौरान नाबार्ड के अध्यक्ष राज्य में नाबार्ड वित्त पोषित योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे । अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाबार्ड ( राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकारा बैंक ) के चेयरमैन गोविंद राजूलू चिंतला आगामी २१ अक्टूबर से २३ अक्टूबर तक तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं । जिसको लेकर राज्य का कृषि एवं सहकारिता महकमा तैयारियों में जुट गया है । सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ . पन सिंह रावत ने बताया कि नाबर्ड के चेयरमैन २१ अक्टूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं ।



 इस दौरान वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से साथ मुलाकात करेंगे । इसके अलावा वह कृषि मंत्री एवं सहकारिता मंत्री के नेतृत्व में दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में संचालित नाबार्ड की वित्त पोषित योजनाओं की समीक्षा करेंगे । २१ अक्टूबर को नाबार्ड के चेयरमैन कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ डोईवाला विधानरामा क्षेत्र के अंतर्गत माजरी ग्रांट में आईएमए विलेज का रथलीय निरीक्षण करेंगे । जबकि २२ अक्टूबर को सहकारिता मंत्री की मौजूदगी में देहरादून में सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । राहकारिता मंत्री डॉ . रावत ने खुशी व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि नाबार्ड चैयरमैन के उत्तराखंड भ्रमण पर आने से सूबे की कई बड़ी योजनाओं को नाबार्ड द्वारा वित्त पोषण एवं सरता ऋण उपलब्ध किया जायेगा । बैठक में राज्य राहाकरी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत , यूसीएफ के चेयरमैन वृजभूषण गैरोला , उपाध्यक्ष मातबर सिंह रावत , सहकारिता रेशम फेडरेशन के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह , जिला सहकारी बैंक देहरादून के अध्यक्ष अमित चौहान सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे । 

वी.पी.सिंह बिष्ट

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.