Halloween party ideas 2015

 धनौल्टी:





व्यापार मंडल ग्राम पंचायत धनौल्टी चिंतन संस्था पुलिस प्रशासन ईको पार्क समिति वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से धनौल्टी में एक स्वच्छता अभियान चलाया गया .

जिसके तहत धनौल्टी बदवाला ईको पार्क धरा से लेकर ईको पार्क अम्बर तक सफाई अभियान चलाया गया व बड़ी संख्या में प्लास्टिक एकत्र किया गया बाजार के आसपास व जंगल की तरफ का कूड़ा पलास्टिक की सफाई भी की गई व सभी व्यापारियों के साथ जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया.

 व्यापार मंडल अध्यक्ष धनौल्टी रघुवीर रमोला व चिंतन संस्था से कुलदीप नेगी ने कहा कि धनौल्टी में जायका परियोजना के तहत चिंतन संस्था के सहयोग द्वारा धनौल्टी में डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है .

सभी व्यापारियों के सहयोग से धनौल्टी को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जा रहा है व सभी व्यापारियों से गीले व सूखे कूड़े का अपने प्रतिष्ठान से निस्तारण करने में सहयोग हेतु आहवान किया गया.

ग्राम पंचायत धनौल्टी प्रधान नीरज बेलवाल ने कहा कि पर्यटन नगरी धनौल्टी को स्वच्छ व साफ बनाये रखने के लिए सभी आम जनमानस का सहयोग जरूरी है व समय समय पर सभी के सहयोग से स्वच्छता व जनजागरूकता अभियान धनौल्टी में चलाये जायेंगे

स्वच्छता अभियान में व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवीर रमोला महामंत्री जगदीश सेमवाल चौकी इंचार्ज जोगेंद्र यादव ईको पार्क समिति सचिव तपेन्द्र बेलवाल चिंतन संस्था से कुलदीप नेगी ग्राम प्रधान नीरज बेलवाल देवेन्द्र बेलवाल अरविंद कुमांई वन दरोगा हरेन्द्र सिंह रावत फोरेस्ट गार्ड आनन्द सिंह रांगड़ सोबन गुसांई दीपक बेलवाल विजय सिंह राणा विपुल बेलवाल नवीन उनियाल विकास गुसाईं आदि मौजूद थे।   रिपोर्टर देवेंन्द्र बेलवाल धनौल्टी

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.