Halloween party ideas 2015

देवभूमि की प्रतिभाओ को निखारने में प्रयत्नशील चित्रकार राजेश चन्द्र के दो बाल कलाकार शिवांश व अदिति कलुड़ा ने  भारतीय सभ्यता के संदेश को विश्व स्तर पर पहुंचाया है । चित्रकार राजेश के कुछ बाल कलकारों ने पीस पेल्स अंतरराष्ट्रीय  संघटन की कला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमे विश्व भर से 5300 प्रतिभागियों ने 83 देश से हिस्सा लिया था ।


इसी के साथ विश्व शांति दिवस के लिए विश्व भर से  बच्चों ने  विश्व शांति  के लिए अपना एक सन्देश वीडियो के माध्यम से भेजे । उत्तराखंड देवभूमि के दो बाल कलाकार शिवांश व अदिति ने अपनी वीडियो में "वसुधैव कुटुम्बकम " के माध्यम से विश्व शांति के लिए अपना सन्देश भेजे जिसे संघटन के द्वारा प्रस्तुत किये गए वीडियो में प्रकाशित किया गया है । बच्चों के वीडियो के बारे में राजेश चन्द्र ने बताया कक विश्व स्तर पर हमारे राज्य के बच्चों का प्रदर्शित होने बहुत बड़ी उपलब्धि है । बच्चों के वसुधैव कुटुम्बकम के सन्देश का विश्व भर में प्रकाशित होना गौरवमयी है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.