Halloween party ideas 2015

 धनौल्टी:

 देवेंन्द्र बेलवाल

ग्राम पंचायत धनौल्टी के झंडू खील के ग्रामीणों ने श्यामा मुखर्जी रूबन मिशन के तहत स्वच्छता अभियान के तहत गांव को स्वच्छता और सुंदरता के लिए स्वजल परियोजना के तहत कूड़ा घर का निर्माण करवाया.

 प्रधान नीरज बेलवाल का कहना है कि ग्रामीण कूड़े को गांव के इधर उधर डालते थे .मगर अब स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीणों ने इस कूड़े घर में कूड़े डालेंगे तथा जिससे से गांव में स्वच्छता बनी रहेगी साथ ही कई बीमारियों से बचाव  होगा. ग्रामीण जीतपाल राणा ,विजय राणा ,महावीर राणा, जयवीर राणा ,बचन सिंह राणा  ने कहा कि अब प्रधान  की पहल से गांव को स्वच्छता की ओर ले जाने में अहम भूमिका है.

 जिससे हमारे गांव स्वच्छ और सुंदर बना रहेगा तथा समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाते रहेंगे  .     

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.