Halloween party ideas 2015

 




आज सामाजिक संस्था दृष्टिकोण समिति ने विस्थापित क्षेत्र जोगियाणा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती व सहायिकाओं को कोरोना वारियर्स प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । समिति के अध्यक्ष मोहित उनियाल ने सभी कोरोना योद्धाओ का धन्यवाद करते हुए कहा की देश मे कोरोना काल में जब सभी लोग घरों में अपने आप को सुरक्षित रखना चाहते थे तब इन बहनों ने क्षेत्र में लोगो को जागरूक रखने का काम किया व अभी भी मुश्किल परिस्थिति में जनता के बीच मे दिन रात काम कर रही हैं ।

। सभी कोरोना वारियर्स का आभार जताते हुए कहा की  अपने और अपने परिवार से अधिक समाज की सोचने वाले लोग ही असल मायने में वारियर्स है । उनियाल ने कहा की महामारी से आज़ादी की इस लड़ाई में हर कोरोना वारियर के समर्पण को याद रखा जाएगा । समिति द्वारा डोईवाला क्षेत्र में कोरोना के समय काम कर रहे अन्य योद्धाओं को भी सम्मानित किया जाएगा ।

     इस मौके पर नीमा सकलानी,चंदेश्वरी चौहान,यशोदा बिष्ट, सरोज रावत,अर्चना राणा,वीना नेगी,बसंती नेगी,श्वेता डोभाल,पूनम चमोली,विनीता पंवार,लष्मी गोसाई,सुनीता भट्ट, संगीता भट्ट,उषा तोपवाल,शुशीला देवी,संगीता,लष्मी तोपवाल,अनिता बेलवाल,अनिता गोसाई,माया रावत,सकुन्तला, संगीता सकलानी,शोभा डोभाल,प्रतिभा बिजल्वाण आदि को कोरोना वारियर् प्रमाण पत्र दिया गया व राहुल सैनी,हरीश बिजल्वाण,शुभम काम्बोज आदि मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.