Halloween party ideas 2015


देहरादून:

 

दिनांक 10-09-2020 को एसडीआरएफ कन्ट्रोल को सूचना प्राप्त हुई थी कि कटा पत्थर देहरादून के करीब एक युवक नदी में डूब गया है जिस सूचना पर सहस्त्रधारा से एक टीम तत्काल ही सर्चिंग हेतु रवाना हुई , एसडीआरएफ, जल पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने सँयुक्त रूप से  ओशो आश्रम,कटापत्थर बाढवाला, जमुना पुल, जलालिया घाट डाकपत्थर बैराज पर  सर्चिंग की  गई ,किन्तु कोई सफलता न मिलने पर  12 सितम्बर को  हेडकांस्टेबल सुरेश के हमराह  एसडीआरएफ फ्लड टीम ढालवाला  को भी से  सर्चिंग हेतु रवाना किया गया 

  घटना में लापता युवक का नाम  खालिद , जो ग्राम मोथरा वाला देहरादून में किराए के मकान में रहता था ओर  कटापत्थर ओशो आश्रम के नजदीक अपने दोस्तों के साथ यमुना नदी में नहाने तथा  जन्मदिन मनाने के लिए आया था . स्थानीय जानकारी अनुसार पैर फिसलने के कारण नदी में बह गया था,  खालिद,  मूल रूप से जम्मू कश्मीर का रहने वाला  था . खालिद के  परिजन भी कल 12 सितम्बर को  विकासनगर पहुंच गए थे एवमं स्वयं भी यमुना नदी किनारे खालिद की तलाश  कर रहे थे

                     टीम के द्वारा राफ्ट एवमं  डीप डाइवर्स की मदद से सर्चिंग आरम्भ की और कल दिनांक 12 सितम्बर को देर  शाम को SDRF टीम के द्वारा खालिद के शव को डाकपत्थर बैराज से बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया ।





               साथ ही एक अन्य घटना में विकास नगर  कटा पत्थर में ही एक अन्य युवक के डूबने की सूचना प्राप्त हुई, जिस घटना में 3 युवक देहरादून के एवमं एक युवक विकासनगर का पिकनिक मनाने आये थे , जिसमें देहरादून निवासी युवक के घटना में  डूबने पर टीम सर्चिंग हेतु घटना स्थल पर पहुँची है सर्चिंग चल रही है.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.