Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश:

जहां प्रदेॆश की राजधानी के सबसे समीप का विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर  जहां पर  राज्य निर्मांण के बाद भी विकास की राह ताकते हुये यहां के ग्रामींणों की आंखे पथरा गयी । लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुयी है। क्षेत्रीय जन समस्याओं को निरंतर उठाने वाले पूर्व सैनिक क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा सुदेश भट्ट ने बताया कि लक्ष्मणझूला से मात्र 15  किमी कि दूरी पर व उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ  के गांव से मात्र 13 किमी की दूरी  पर स्थित यमकेश्वर की जीवन रेखा समझी जाने वाली  सडक से पूरे  दिन सैकडों वाहन उपर नीचे गुजरते हैं जो कि खोखली हो चुकी सडक से अंजान होकर बेखौफ चलने को मजबूर हैं । सडक की भयावह स्थिति बडी व आकस्मिक दुर्घटना को निमंत्रण दे रही है!

क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट के अनुसार यदि उक्त स्थान पर दो वाहन आते जाते पास होते हैं तो उस दौरान कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है
जिससे चिंतित होकर सुदेश भट्ट समेत समस्त क्षेत्र वासियों की सरकार से मांग है कि दुर्घटना को न्योता दे रही  है । इस  समस्या का शीघ्र समाधान करें अन्यथा यमकेश्वर की  स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीॆण सडकों पर उतरने को बाध्य होंगे

कुछ दिन पहले भी यमकेश्वर ब्लाक मुख्यालय से 400 मीटर दुरी पर पहली लक्ष्मण झूला से मात्र 13 किमी की दूरी पर दुसरी और आज फिर पैंय्या के पास ये तीसरी बडी व भयावह तस्वीर को खोज सरकार व जिम्मेवार प्रतिनिधियों को जनता के प्रति उदासीनता व विकास के प्रति लापरवाही के चलते उन्हे उनकी जिम्मेवारियों का अहसास कराया है । सुदेश भट्ट ने इस  समस्या से अवगत कराते हुये सरकार से गुहार लगाते हुये मांग करी है व आसंका जताई है कि जिस तरह हर रोज प्रकरण सामने आ रहे उस हिसाब से सरकार को इस सडक को राज्य मार्ग की जगह खोखला मार्ग घोषित कर देना चाहिये । सुदेश भट्ट के अनुसार अभी भी पुरी सडक पर इस तरह के दृश्य कई जगह देखने को मिल सकते है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.