Halloween party ideas 2015



14 अगस्त,2020  प्रातः 05.30  बजे जनपदों से ली  गई सूचना के अनुसार जनपद  पिथौरागढ़ ,चम्पावत, अल्मोड़ा, नैनीताल तथा यू एस नगर में वर्षा हो रही है शेष जनपदों बागेश्वर,चमोली, पौड़ी,टिहरी,उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग,देहरादून और हरिद्वार में बादल लगे हुए।


चार धाम यात्रा मार्ग की स्थिति

ऋषिकेश -बदरीनाथ मार्ग  लामबगड़ तथा तोता घाटी में मलवा आने के कारण अवरुद्ध है।
ऋषिकेश - श्री केदारनाथ मार्ग विद्यापीठ गुप्तकाशी के पास अवरूद्ध है ।

शेष चार धाम मार्ग यातायात हेतु खुले हैं।

पिथौरागढ़ मज कोट मुंसारी मार्ग बंद है, जौलजीवी मजकोट चामी के पास,तवाघाट पांगला गसकू और मलघट के पास,तवाघाट सोबला कनजोती के पास ,  चौकीघाट पिथौरागढ़  की तरफ 500 मी0 आगे अवरूध्द  है,अस्कोट ओगल मार्ग पिनौरा के पास बंद है।                              


जनपद पिथौरागढ़ -अस्कोट जौलजीवी  मार्ग लखनपुर में बंद  है।
जनपद चमोली- गोपेश्वर पोखरी    मार्ग बंद है|

जनपद अल्मोड़ा-अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मार्ग में पनार से आगे मकड़ाऊ के पास मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था , मार्ग  खुल गया है।

टिहरी NH-94 आमसेरा चंबा के पास पत्थर आने से अवरुद्ध हो गया था , मार्ग  खुल गया है।

चमोली एन0एच0 लामबगड़,कर्णपयाग  से 2-3 किलो0मी0 आगे मार्ग बंद है, लिंकरोड़-

 गोपेश्वर-पोखरी-हापला, मंडल-धोतीधार अवरुद्ध है।

जनपद चम्पावत -टनकपुर -चम्पावत मार्ग खुल गया है।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.