Halloween party ideas 2015




डोईवाला:


आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर  पर  शहीद दुर्गामल्ल राज.स्नातकोत्तर महा. डोईवाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉक्टर डी. सी नैनवाल ने कहा कि कोरोना काल में भी  हमें छात्रों के साथ ऑनलाइन जुडे रहना है ।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार अनेकों अवसर खुल रहे हैं जिसका लाभ सभी छात्र छात्राओं को मिलेगा। हमे शोध कार्य भी करने है। उन्होंने पर्यावरण , स्वच्छ्ता, व स्वास्थ्य की और भी कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सामाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजलि वर्मा  व डॉ सुनीति के कुड़ियाल ने वृक्षारोपण करवाया।वृक्षारोपण में स्वयंसेवक अर्चित गौतम व बुशरा अंजलि   सोनिया ने भाग लिया । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एन .सी. सी के कैडेट्स  भी उपस्थित थे,,अजय पांचाल व आँचल ने देश भक्ति के गीत व नारे लगाये।डॉ राखी पांचोल। ने कार्येक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर प्रो. शुक्ला, डॉ  एम सी रावत, डॉ नूर हसन,डॉ डी पी सिंह,डॉ राजपाल,डॉ जसवंत डॉ नैथानी, प्रो.सती ,प्रो कंचन लाता सिन्हा, डॉ वल्लरी ,डॉ रेखा नौटियाल ,श्री महेश ,रामेश्वर, नवीन, बृजमोहन, शोभा, ममता, सुनील नेगी व संजय उपस्थित थे।

शहीद दुर्ग।मल्ल राज. स्नातकोत्तर महा. डोईवाला के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।बी.ए. प्रथम वर्ष की सलोनी प्रथम स्थान पर,4th सेमेस्टर की किरण सेमवाल द्वितीय स्थान पर,प्राची रावत 6th सेमेस्टर की तृतीय स्थाम पर रही।  बी. ए. प्रथम वर्ष की आरोही को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम मे डॉ राखी पंचोल। व डॉ अंजलि वर्मा उपास्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.