डोईवाला;
मानव संसाधन मंत्री व हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा अटल ज्योति योजना के माध्यम से सोलर लाईट वितरण का उद्घाटन राज्य मंत्री करन बोरा ने किया।
आज मारखमग्रान्ट पंचायत के बुल्लावाला में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कल्याणकारी योजनाओं व कार्यो के बारे में भी जानकारी दी गयी औऱ मारखमग्रान्ट के लिए 48 लाईट दी गई है ।
अन्य क्षेत्रों के लिए भी लाईटे आ रही है जिन्हें आवश्यकतापूर्ण स्थानो पर लगाई जाएंगी।
कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेन्द्र तडियाल ,प्रधान परमिन्दर सिंह बाऊ कार्यालय, प्रभारी दिनेश सजवाण मण्डल ,महामंत्री उत्तम रौथाण ,महामन्त्री ललित पंत ,उपाध्यक्ष किशन नेगी ,क्षेत्र पंचायत अषाढ सिंह बिष्ट ,शिव प्रसाद सती विनोद रौथाण ,मंगल रौथाण आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें