Halloween party ideas 2015



टिहरी:


पोस्ट घनसाली  एसआई मनमोहन सिंह  को  थाना घनसाली से समय 11:28 बजे सूचना प्राप्त हुई कि पटागली के पास टिहरी झील में एक शव दिखाई दे रहा है उक्त सूचना मिलते ही टीम  तत्काल ही मय उपकरण घटनास्थल हेतु रवाना हुई, टीम द्वारा शव को बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया।

रुद्रप्रयाग :

एसडीआरएफ  को लिनचोली में  किसी यात्री  की तबीयत खराब होने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम तत्काल ही मौके को रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम लिनचोली द्वारा उक्त बीमार व्यक्ति को भीम बली तक लाया गया   तदपश्चात एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से सहायता हेतु एक टीम हेड कॉन्स्टेबल भगत कंडारी के हमराह भीमबली  गयी और टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को सोनप्रयाग  होस्पिटल लाया गया।


चमोली : 

 चौकी लामबगड़ द्वारा समय 15.40 बजे सूचना दी गई कि लामबगड़ पोस्ट से 150 मीटर बद्रीनाथ रोड पर एक मोटरसाइकिल चालक रोड पर फिसल गया है जिसे चोट लगी है, इस सूचना पर टीम द्वारा घटनास्थल में पहुंचकर घायल राहुल उम्र 30 वर्ष निवासी पांडुकेश्वर को प्राथमिक उपचार देकर पांडुकेश्वर चिकित्सालय भेजा गया। टीम समय 16.05 पर सकुशल कैम्प वापस आयी।

पोड़ी :

 1:30 पर सूचना प्राप्त हुई कि पांचवा मील कोटद्वार पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है
 जिस पोस्ट कोटद्वार से टीम घटनास्थल हेतु रवाना हुई, सर्चिंग के दौरान एक व्यक्ति को  बेहोशी की अवस्था  कार के अंदर से निकाल कर मे  सड़क मार्ग में लाया गया एवमं हॉस्पिटल  भेजा गया। जिसकी हॉस्पिटल में मौत हो गया।
सम्बन्धित व्यक्ति दिल्ली निवासी वाहन चालक था, जो दुगड्डा में सवारी छोड़ कर वापस जा रहा था , चालक के द्वारा बताया गया कि वापसी में उसके द्वारा दो लोगों को गाड़ी में बिठाया था।
टीम के द्वारा इस कारण अतरिक्त सर्चिंग की किन्तु कोई घायल या मृत दिखाई नही  दिया ।


देर शाम  कोटद्वार काशीराम  खोह नदी में एक शव  की सूचना पर टीम द्वारा। घटनास्थल पहुँच कर  एक शव बरामद किया है, जिसका हुलिया उम्र चालक द्वारा बताए हुलिए से मिल रहा था, शव को सिविल पुलिस के सुपर्द किया।



देहरादून : दिनांक 20 जुलाई को कालसी में एक व्यक्ति के यमुना नदी में डूबने की घटना पर SDRF द्वारा सर्चिंग जारी है--
आज उक्त घटना में आज  03 शव और बरामद किए गए है।
 1. तुलसी देवी w/0 माधो सिंह उम्र 65 वर्ष
2.रतिका d/0 गणेश सिंह उम्र 08 वर्ष
3.दिवांसु s/0 गणेश सिंह उम्र 12 वर्ष


 टिहरी गढ़वाल:

आज टिहरी गढ़वाल के नरेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत माउंट कार्मल स्कूल के पास एक कार के 200-300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर SDRF टीम रेस्क्यू हेतु रवाना। रेस्क्यू टीम मौके पर मौजुद है। वाहन में दो लोग सवार थे। टीम द्वारा एक महिला को घायल अवस्था मे निकाल लिया है व एक पुरुष का रेस्क्यू कार्य जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.