Halloween party ideas 2015





आज राजीव गांधी पंचायत राज संगठन (RGPRS),युवा कांग्रेस व एनएसयूआई द्वारा अमर शहीद सुधीर क्षेत्री को सम्मान देने की मांग को लेकर डोईवाला में सांकेतिक धरना दिया गया । संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि जुलाई 2002 में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में तैनात डोईवाला,लच्छीवाला निवासी अमर शहीद सुधीर क्षेत्री द्वारा कई पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया था ।

जिसके पश्चात पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में उन्हें शहादत प्राप्त हुई थी । मगर इतने साल बीत जाने के बाद भी उन्हें कोई सम्मान नही दिया गया है जिससे आज भी डोईवाला क्षेत्र की जनता में रोष है । जब भी हमारे सैनिक शहीद होते हैं तो सरकारों व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बड़ी बड़ी घोषणाएं की जाती हैं मगर उसके बाद शहीद व उनके परिवार की और से नज़र फेर ली जाती है जो बहुत ही दुःखद है । हमारी सरकार से मांग है कि अमर शहीद सुधीर क्षेत्री के सम्मान में लच्छीवाला राज्यमार्ग पर शहीद द्वारा बनाने के साथ उनकी याद में शहीद स्मारक बनाया जाए ।

पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य भारत भूषण पेले ने कहा कि अमर शहीद सुधीर क्षेत्री ने देश के लिये अपना बलिदान दिया है मगर सरकार द्वारा उनको आज तक कोई सम्मान नही मिल पाया, जिसका हमें दुख है । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय लच्छीवाला का नाम शहीद सुधीर क्षेत्री के नाम पर रखा जाये । धरना देने वालो में

संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल,पूर्व ग्राम पंचयात सदस्य भारत भूषण पेले, डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी,डोईवाला एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष आरिफ अली,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा सोशल मीडिया अध्यक्ष अनुज कन्नौजिया, सतनाम सिंह,मारखमग्राट पंचायत सदस्य शुभम काम्बोज,विमल गोला आदि उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.