Halloween party ideas 2015



वर्षों पुरानी समस्या के निस्तारण पर क्षेत्र वासियों ने मेयर अनिता ममगाई का जताया आभार



ऋषिकेश-;

नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जलभराव की समस्या नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए निगम प्रशासन हर माकूल कदम उठाएगा। उक्त विचार महापौर ने रविवार की सुबह सुमन विहार क्षेत्र में जलभराव की समस्या का निस्तारण करते हुए व्यक्त किए।
ग्रामीण क्षेत्र के चार वार्डो सुमन विहार, बापू ग्राम, मीरा नगर,बीस बीघा मे  जल भराव की समस्या का निस्तारण नगर निगम द्वारा करा दिया गया है। पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों द्वारा नगर निगम महापौर से इस गंभीर समस्या के निस्तारण के लिए गुहार लगाई गई थी ।जिसका संज्ञान लेते हुए  साप्ताहिक अवकाश के बावजूद महापौर निगम के प्रशासनिक अमले के साथ आज सुबह सुमन विहार क्षेत्र पहुंची जहां जेसीबी के माध्यम से जल निकासी का कार्य शुरू कर दिया गया।
वर्षों पुरानी मांग पूर्ण होने पर क्षेत्र वासियों द्वारा महापौर का जबरदस्त स्वागत भी किया गया। इस दौरान उन्होंने जन समस्याएं भी सुनी। महापौर ने बताया कि पिछले कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र के यह चार प्रमुख वार्ड जलभराव की समस्या से जूझ रहे थे ।जिसका संज्ञान लेकर जल निकासी के लिए आईडीपीएल प्रबंधक से आग्रह किया गया था उनकी सहमति के बाद आज जेसीबी के माध्यम से जल निकासी की समस्या का निस्तारण करा दिया गया है।इस दौरान नगर निगम से  सहायक नगर आयुक्त एवं दास जी  सहायक अभियंता आनंद मिश्रावन,  जेई उपेंद्र गोयल,  सफाई निरीक्षक  धीरेंद्र सेमवाल,  सफाई निरीक्षक  अभिषेक मल्होत्रा, स्थानीय पार्षद लष्मीरावत, पार्षद विपिन पंथ, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद रश्मि देवी, पार्षद विजेंद्र मोघा, पार्षद सुंदरी कंडवाल, गोविंद सिंह रावत,रविंद्र राणा,अनीता प्रधान, प्रवेश कुमार, सुरेंद्र सुमन, सुभाष बाल्मीकि, प्रिया ढकाल,हमराज गुप्ता,कोमल राजपूत,ऋषी पाल,आदि मोजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.